पिटाई के शिकार पीड़ित की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

टांडा,अंबेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छज्जापुर में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति की जमकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहल्ला छज्जापुर निवासी ठाकुर प्रसाद चौहान पुत्र स्व. पल्टू राम ने कोतवाली टांडा में दी गई तहरीर में बताया कि 14 मई की रात लगभग 11 बजे वह अपने घर के पास मौजूद थे, तभी मोहल्ले के ही अजय पाण्डेय, उनकी पत्नी सोनी पाण्डेय, पुत्र अनमोल पाण्डेय तथा रंजू पाण्डेय ने उनके पुत्र संजीत चौहान (नाबालिग) से पूर्व की रंजिश को लेकर उन्हें अपशब्द कहने शुरू कर दिए। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर चारों ने मिलकर उन्हें लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो फर्जी मुकदमे में फंसाकर जिंदगी बर्बाद कर देंगे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी लोग दबंग व झगड़ालू प्रवृत्ति के हैं और पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।