Ayodhya
पालिका हाउस टैक्स के विरोध में सपा विधायक ने समर्थकों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

-
पालिका हाउस टैक्स के विरोध में सपा विधायक ने समर्थकों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
टाडा,अम्बेडकरनगर | टांडा में बिजली विभाग द्वारा बुनकरों व्यापारियों किसानों पर हो रहे उत्पीड़न तथा नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स वाटर टैक्स में मनमाने ढंग से किए जा रहे वसूली तथा थाना अलीगंज के तलवापार में एक वर्ष पूर्व हुए फसाद में फर्जी फसाए गए लोगों पर हो रहे उत्पीड़न मामले समाप्त करने की मांग के साथ थानों और तहसीलों में जनता के साथ किए जा रहे उत्पीड़न जनसमस्याओं को देखते हुए राम मूर्ति वर्मा विधायक/पूर्व मंत्री के नेत्तृत्व में जिला अधिकारी ,को ज्ञापन सौंपा गया।। उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव,जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, संदीप यादव, कसीम अशरफ, , हाजी शमीम अंसारी ,महन्त चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ,अशरफ अंसारी ऐडवोकेट, अब्दुल माबूद ऐडवोकेट, मोहियुद्दीन कादरी, साकिब जमाल अंसारी, महबूब एजदानी अंसारी सहित जिम्मेदार साथी मौजूद रहे।