पालिका टाण्डा के चौक घण्टाघर में भूमाफिया के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने चलवाया बुल्डोजर

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। नगर क्षेत्र के चौक घंटाघर के सामने नजूल भूमि पर दबंग द्वारा कब्जा करने के मामले में लोगो की शिकायत पर नगर पालिका प्रशासन की तरफ से नगर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी मोहम्मद जुबेर अहमद बुल्डोजर लेकर पहुंचे और निर्माण कार्य को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। जिससे कब्जेदारों में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि कई महीने पूर्व उक्त भूमि पर नगर पालिका नजूल विभाग व अतिक्रमण टीम द्वारा पैमाईश कर लाल निशान लगाया गया था जहाँ पर नवनिर्मित सीढ़ी बनी हुई थी। तत्कालीन उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा के सख्त रवैये के कारण भूमि मालिक द्वारा स्वयं सीढ़ी को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया था और तब से निर्माण कार्य बंद था लेकिन रविवार अवकाश के दिन से उक्त बेशकीमती सरकारी भूमि पर पुनः दीवार बनाने का काम जारी हो चुका है। बताया जाता है वह दबंग व्यक्ति आये दिन नगर पालिका का चक्कर लगाता रहता है। लोगों ने दबे जुबान से बताया कि नगर पालिका प्रशासन व नगर पालिका बोर्ड के सभासदों को मैनेज कर लिया गया है। बहरहाल टांडा नगर क्षेत्र के बीच घंटाघर के सामने नजूल भूमि पर दिन दहाड़े कब्जा होने पर नगर पालिका ने ने ऐक्शन लेते हुए मोहम्मद जुबेर के नेतृत्व में कब्जे को ढहा दिया। इस मामले की पूरे नगर में जबरदस्त चर्चा है।