पालिका के नोटिस देने ने के बाद भी दबंग ने सरकारी नजूल व तालाब की भूमि पर किया कब्जा

टांडा(अम्बेडकरनगर) नगर पालिका द्वारा नोटिस दिये जाने के बाद भी दबंग द्वारा सरकारी नजूल व तालाब की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. टाण्डा नगर के मुहल्ला मीरानपुरा मे गाटा संख्या 5285 नजूल भूमि तथा गाटा स० 5431 तालाव की भूमि पर मुन्नी लाल निवासी मुहल्ला मीरानपुरा अवैध रूप से कब्जा कर के छप्पर रख कर निर्माण करा रहा है।अवैध निर्मााण हटाने हेतु नगर परिषद् टाण्डा द्वारा नोटिस भी दिया गया परन्तु मुन्नी लाल अपने सरकसी के बल पर नोटिस होने के बाद भी निर्माण जारी रखा है नजूल व तालाव की भूमि से अवैध कब्जा तथा हो रहे निर्माण को तत्काल रोकवा कर अवैध निर्माण हटवाने की मांग की है.
टाडा(अम्बेडकरनगर) नगर पालिका परिषद टांडा के प्रशासक/अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया ने नगर पालिका परिषद टांडा के मोहल्ला सिकंदराबाद में स्थित पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थल पर पशुओ के चारे की व्यवस्था नही रही है । जिस पर उन्होने नाराजगी प्रकट की ।पशुओ के गोबर इकट्ठा होने वाले स्थल पर गोशाला प्रभारी द्वारा नगरपालिका का बोर्ड न लगाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और नगर पालिका परिषद के प्रभारी अधिशाषी अधिकारी /उपजिलाधिकारी को बोर्ड लगवाने के लिए निर्देश दिया ।
इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों को अपर जिलाधिकारी ने फटकार लगाई । इस दौरान पालिका के वरिष्ठ लिपिक निशांत पांडे अवर अभियंता नागेंद्र कुमार पालिका के आर आई राकेश कुमार गौरव पालिका के प्रभारी सफाई निरीक्षक रामबाबू गुप्ता मोहम्मद अहमद मोहम्मद सोहेल सहदेव मोहम्मद हुसैन. आदि लोग मौजूद रहे।