Ayodhya

Video News : पालिका की रिटेनिंग वॉल को तोड़ कर हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग

जलालपुर अंबेडकर नगर. नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला उस्मानपुर में एक व्यक्ति द्वारा नगर पालिका द्वारा बनाए गए रिटेनिंग वॉल को तोड़ कर के अवैध निर्माण के संबंध में वार्ड के सभासद सहित कई नगर वासियों ने अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण को रोके जाने की मांग किया है.

प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उक्त मोहल्ले में नगर पालिका परिषद द्वारा आम रास्ता के लिए रिटेनिंग वॉल बनाया गया है जबकि मोहल्ला निवासी तहजीब फात्मा पुत्री जफर अब्बास द्वारा नगर पालिका की सड़क पर निर्माण कराया जा रहा है। जो जनहित में नहीं है ।अतः उसे तत्काल रोका जाना चाहिए।

अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को हटाए जाने के लिए कहा गया है।जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि आरोपी द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो नगरपालिका स्वयं उसे हटवा देगी तथा उसका समस्त खर्चा स्वयं अवैध निर्माण करता से वसूला जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!