न्योरी फ्लाईओवर के नीचे अवैध अतिक्रमण से दुर्घटनाओं की आशंका

कटका,अम्बेडकरनगर। आलापुर तहसील से जलालपुर तहसील को जाने वाली मुख्य मार्ग होने के कारण इस रोड पर काफी भीड़ रहती है। राहगीर भी बड़ी सावधानी से आवागमन करते हैं, वहीं न्योरी बाजार में अंडरपास फ्लाईओवर के नीचे, कोई ठेला पर, कोई जमीन पर, तो कोई मैजिक पिकअप पर अपना दुकान प्रतिदिन लगाए रहते हैं जिसके कारण फ्लाईओवर के नीचे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
भारी वाहन तथा छोटे वाहन को आने जाने में काफी कठिनाई होती है जिसके कारण हमेशा अनहोनी होने की स्थिति बनी रहती है। और कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है। ऐसा प्रतीत होता है कि कही स्थानीय पुलिस के मिली भगत से तो ऐसा नहीं हो रहा है, जो कि चलता फिरता दुकानदारों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है, अगर प्रशासन ने इसका संज्ञान नहीं लिया और इसी तरह से अंडरपास फ्लाईओवर के नीचे दुकान पर दुकान लगती गई तो कभी भी भारी दुर्घटना घट सकती है।