न्यू लाइट एकेडमी के सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र हुए सम्मानित

-
न्यू लाइट एकेडमी के सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र हुए सम्मानित
अम्बेडकरनगर। न्यू लाइट एकेडमी इंटर कॉलेज सिकन्दरपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गत दिवस किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जीआईसी टाण्डा की प्रधानाचार्या डॉक्टर तारा वर्मा ने प्रतिभावान 100 छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और अपने प्रेरक संबोधन से सभी अभिभावकों को उनके कर्तव्यों का बोध भी कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह चाबी है जिससे हर ताले को आसानी से खोला जा सकता है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की और कहा कि शिक्षा से ही समाज व देश का विकास हो सकता है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। और विद्यालय प्रबंधीकरण का आभार व्यक्त किया। सम्मानित किए गए बच्चों में अनन्या सिंह, सौम्या वर्मा, सिन्नी पांडेय, आकृति मौर्य, आरुषि पटेल, आयुष सहित 100 प्रतिभावान बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह ने किया। उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य उर्मिला सिंह, उप प्रधानाचार्य मोहम्मद शोएब, रोहन लेनी चेनी, गुलाम मोहम्मद,शेषमणि उपाध्याय आदि सहित काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।