Ayodhya

न्यायालय के कमीशन से नाराज दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी, भुक्तभोगी ने दर्ज कराया मामला

टाडा (अम्बेडकरनगर) न्यायालय से आये कमीशन से नाराज दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि साधूसरन पुत्र स्व0 रामधन रसूलपुर मोलनाचक थाना अलीगंज जिला का निवासी है प्रार्थी के घर व आबादी की जमीन को लेकर विपक्षीगण अवधेश व रामानन्द पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी ग्राम रसूलपुर मोलनाचक विवाद चल रहा है जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी ने माननीय न्यालय सि0ज0 ( जू०डी०) टाण्डा के यहा वाद दायर किया है जिसके सम्बन्ध मे दिनांक 4-05-23 को माननीय न्यालय द्वारा कमीशन आया था.

विपक्षीगण सामने नही आये और दिनांक 05-05-23 को शुबह नौ बजे विपक्षीगण अवधेश व रामानन्द पुत्र स्व० छोटेलाल व नीलेश वर्मा पुत्र रामनरायन निवासीगण रसूलपुर मोलनाचक उपरोक्त कमीशन कराने की बात को लेकर काफी नाराज होकर आये मुझे व मेरी पत्नी गीता को गाली गुप्ता देने लगे जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो सभी विपक्षीगण उत्तेजिक होकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे प्रार्थी भागकर अपनी पत्नी के साथ घर में घुस गया और अपना दरवाजा बन्द कर लिया पीडित काफी डरा हुआ है पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!