निकाय चुनाव में निर्वाचन आयोग के आदेशों का पालन कराने के लिए अधिकारियों ने आयोजित बैठक में दिए निर्देश

जलालपुर, अंबेडकर नगर। नगर निकाय चुनाव के संबंध में प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। जलालपुर कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी के अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद के प्रत्याशीयों, व वार्ड के सभी सभासद के प्रत्याशियों, चुनाव प्रभारी के साथ बैठक किया गया। जिसमें निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करने की अपील किया।
उपजिलाधिकारी ने प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि कोई भी प्रत्याशी बगैर मकान मालिक के अनुमती के कोई पोस्टर न चिपकाए, संप्रदायिक व धार्मिक भावनाओं का सहारा नहीं लेना होगा, मतदाताओं को मांस मदिरा का वितरण न करे, चुनावी सभा में गड़बड़ी, वोटर को रिश्वत देना, डराना, धमकाना अपराध की श्रेणी में माना जाएगा यदि इस तरह की मामले सामने आते है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी.
वहीं जुलूस रैली के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा, साथ ही धार्मिक सामाजिक भावनाओं को आहत करने वाले भाषण, प्रतीक या लिखित प्रचार सामग्री का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है क्योंकि इससे माहौल खराब हो सकता है। उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने सभी प्रत्याशियों से और नगर की जनता से मतदान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।
जलालपुर कोतवाल संत कुमार सिंह ने सख्त हिदायत देते हुए कहा चुनाव आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रचार प्रसार करे यदि माहौल खराब करने का कोई भी प्रयास करता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार यादव नायब तहसीलदार देव आनंद तिवारी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार वर्मा सहित बहुजन समाज पार्टी के चुनाव प्रभारी राम नयन निर्दोष, संजय, आशुतोष शर्मा, वकार अहमद, अच्छे लाल, भाजपा के सभासद पद के प्रत्याशी देवेश मिश्र, अजीत कुमार निषाद, साधु यादव, शिव राम मिश्र,सपा के चुनाव प्रभारी रिंकू उपाध्याय, बेचन पांडे सहित सभी सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने बैठक में हिस्सा लिया।