नाली के विवाद में लाठी- डंडों से पिटाई में 3 पर अभियोग दर्ज

अंबेडकरनगर। पानी निकासी के लिए बनाई जा रही नाली के विवाद में विपक्षी के कई लोगों ने लाठी डंडा रॉड आदि से तीन लोगों की पिटाई कर दिया।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच आरोपियों के विरुद्ध मारपीट बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला आलापुर कोतवाली के शिवतारा गांव में घटित हुई। गांव निवासी विजय कुमार पुत्र ललई राम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह 25 मई की सुबह बरसात के बाद घर के सामने जमा पानी को नाली बनाकर निकालने का प्रयास कर रहा थान इसी दौरान विपक्षी के घर की महिला चमेली पुत्र राजमान आई और मना करने लगी। मैंने उनसे कहा पानी निकासी का यही रास्ता है अन्य कोई दूसरा नहीं है। आप अपनी तरफ मिट्टी ऊंची कर लो। इतने में घर के अंदर से हाथ में डंडा लेकर शैलेश पुत्र अरुण निकला और गाली गलौज देने लगा ।जब मैंने मना किया तो वह फोन से अपने भाई मिथलेश और उत्सव पुत्र गौरी शंकर और हथिनाराज गांव का रिश्तेदार प्रिंस को भी बुला लिया। उक्त सभी लोग लाठी डंडा राड से हमें मारने पीटने लगे ।बीच बचाव को मेरा पुत्र शिवा दौड़ा उसकी भी पिटाई कर दी गई। झगड़ा देख मेरी पत्नी मंगलावती आई उक्त लोगों ने उनके साथ भी मारपीट किया ।मारपीट से हम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से सभी को अस्पताल ले जाया गया ।पुलिस ने तहरीर के अनुसार पांच के विरुद्ध मारपीट बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।