नाबालिग लड़की के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज

जलालपुर, अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के एक निवासी ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री के लापता होने की सूचना पुलिस को दी है जिस मुकदमा दर्ज करते हुई पुलिस ने बालिका का पता लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री बीते सोमवार को ईधन हेतु लकड़ी बीनने के लिये घर से बाहर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। गांव व आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन करने के बावजूद भी पुत्री का कुछ पता नहीं चला। दो दिनों तक पुत्री का पता नहीं चलने पर अनहोनी की आशंका से ग्रस्त परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुई पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। जल्दी ही बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।