नाबालिक बालिका के अपहरण मामले में अभियोग पंजीकृत

जलालपुर,अंबेडकरनगर। बहला फुसलाकर नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने के मामले में पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना जैतपुर थाना अंतर्गत एक गांव की है। गांव निवासिनी अनुसूचित जाति की महिला ने जैतपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री जो घर पर ही रहती थी, उससे गांव में ही अपने मामा के यहां रहने वाला युवक मोबाइल के जरिये बातचीत किया करता था। जब इस बातचीत की जानकारी पुत्री की मां को हुई तो उसने अपनी बेटी को मना करते हुए इसकी शिकायत युवक के मामा से भी की। माता के मना करने के बावजूद भी इसका कोई प्रभाव युवक पर नहीं पड़ा तथा वह इस नाबालिग लड़की से बातचीत कर उसे बहलाता फुसलाता रहा तथा बीते सोमवार की शाम लगभग 7 के आस-पास उक्त युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगा ले जाया गया। परेशान घर वालों द्वारा काफी खोजबीन की गई किंतु कोई पता न चलने पर अन्ततः पुलिस की शरण लेते हुए पुत्री को सकुशल बरामद करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। पीड़ित मां के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।