Ayodhya

धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाने के आदेश पर पहल शुरू

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद जहां देश और प्रदेश में मंदिरों और मस्जिदों पर लगे तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर सहित अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में उपजिलाअधिकारी जलालपुर पवन कुमार जायसवाल द्वारा आदेश जारी करते हुए मंदिरों मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर सहित अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारने के लिए जलालपुर क्षेत्राधिकारी से पत्राचार किया गया है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि विभिन्न धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर सहित अन्य यंत्रों को उतारने हेतु राजस्व, नगर पालिका व पुलिस बल को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस कार्यवाही के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी को पत्र भेज कर अभियान चलाने वाली टीम के साथ पुलिस बल को मुस्तैद रहने हेतु निर्देशित किया गया है। जल्द ही विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की टीम बनाकर लाउडस्पीकर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!