धार्मिक स्थल पर चैन स्नैचिंग करते टप्पेबाज महिलाओं को भीड़ ने दबोचा

- धार्मिक स्थल पर चैन स्नैचिंग करते टप्पेबाज महिलाओं को भीड़ ने दबोचा
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। धर्मस्थान में जुटी भीड़ का लाभ उठाकर चेन स्नैचिंग करने के मामले में पुलिस द्वारा पकड़ी गयी टप्पेबाज महिलाओं पर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। विदित हो की बीते मंगलवार जैतपुर थाना क्षेत्र के देवस्थान ब्रह्म बाबा में आए हुए श्रद्धालुओं से गैर जनपद की चौन स्कैनिंग गिरोह की दो महिलाओं द्वारा छिनैती करते हुए भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ लिया था। दर्शनार्थियों द्वारा उक्त महिलाओं को डायल 112 के माध्यम से कटका थाने की पुलिस के हवाले कर दिया था।
मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के होने के कारण कटका पुलिस ने जैतपुर पुलिस को सौंप दिया था। हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछतांछ के दौरान एक महिला ने अपना नाम किरन देवी पत्नी अजीत कुमार व पुत्री राम शब्द निवासी ग्राम टैनी थाना पवई जिला आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष तथा दूसरी महिला ने अपना नाम सरिता देवी पत्नी दीपक लोना उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम दौलताबाद थाना ईसीपुर मोहम्मदाबाद जिला गाजीपुर व वर्तमान पता निवासी थाना पवन जनपद आजमगढ़ बताया था। हिरासत में ली गई महिलाओं पर कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि द्वारा छिनैती के मामले से बदलकर चोरी की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया जबकि छिनैती किये हुए जेवरात की बरामदगी न दिखाते हुए भीड़ में कही गुम हो जाने की बात कही गई है जिससे पुलिस द्वारा की कार्यवाही जनसामान्य में चर्चा का विषय बन गई है।