Ayodhya

दोस्तपुर थाने का बेलगाम सिपाही विवेक भदौरिया के आतंक से क्षेत्रवासी भयभीत

 

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। 5 वर्ष से अधिक जमे हुए सिपाही विवेक भदोरिया ने अपराध को दे रहा बढ़ावा जहां एक तरफ सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह अपराध खत्म करना चाहते हैं वहीं दूसरी तरफ सिपाही विवेक भदोरिया खुद ही अपराध में लिप्त हो गया है और हो भी तो क्यों न सिपाही विवेक भदोरिया वर्दी पहनने से पहले कसम खाया था कि अपराधों को बढ़ावा दूंगा आए दिन सिपाही विवेक भदोरिया ऐसा-ऐसा काम करता है की जिसकी हमें इन सब पर भरोसा ही नहीं होगा जैसे गोवंश तस्करों को थाना क्षेत्र पार करना, हरे पेड़ों को कटवाना, कस्बे में स्मैक बेचवाना आदि जैसे कार्यों में सहयोग करता है इतना ही नहीं जहां मन करे चेकिंग अभियान चलाना और जिसको चाहे पीटना और तो और दोस्तपुर थाने के होमगार्ड ड्यूटी पर तैनाती के समय होमगार्ड को ही पीटा लेकिन इतना सब होने के बाद भी पुलिस कप्तान ने कुछ नहीं किया जिसके चलते बीते रात चेकिंग अभियान के दौरान सिपाही विवेक भदोरिया ने अज्ञात व्यक्ति को दोस्तपुर चौराहे पर मार-मार लहूलुहान कर दिया और लगा वर्दी का धौंस जमाने इतना सब होने के बाद भी पुलिस कप्तान ने कोई कार्यवाही नहीं किया तो पुलिस प्रशासन व पुलिस कप्तान और कानून व्यवस्था से जनता का विश्वास खत्म हो जाएगा

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!