Ayodhya
दो गुटों में मारपीट का अभियोग पंजीकृत

दो गुटों में मारपीट का अभियोग पंजीकृत
जलालपुर, अंबेडकरनगर। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो लोगां के विरुद्ध मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कस्बा के नीमतल निवासी लक्ष्मीकांत मिश्र को बीते गुरुवार शाम को भुवा असरफपुर निवासी बृजेश वर्मा और वाजिदपुर निवासी उमाकांत यादव बुलाए और बातचीत के बीच मारने पीटने लगे। जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आते दोनो जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर बृजेश वर्मा और उमाकांत यादव के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।