Ayodhya

देखें.Video…मनबढ़ सिपाही को पीआरडी जवान ने जमकर पीटा, अपने को डीजीपी से कम नहीं समझता दोस्तपुर थाने का मन बढ़ सिपाही

  • मनबढ़ सिपाही को पीआरडी जवान ने जमकर पीटा, अपने को डीजीपी से कम नहीं समझता दोस्तपुर थाने का मन बढ़ सिपाही

सुल्तानपुर दोस्तपुर थाना के भदौरिया साहब है तो सिपाही मगर कप्तान से कम पावर नहीं रखते बेलवारे में पिटे भदौरिया साहब साथ में मौजूद थे एसआई राजेन्द्र यादव रात मे दो बजे भदौरिया साहब पीआरडी के हाथों पिटे भदौरिया साहब दोस्तपुर थाना पर सिपाही है। जो अपने आप को आई जी से कम पावर नहीं समझते वो रात में पीआरडी से क्यों पिटे इसकी सच्चाई जानने के लिए आपको बेलवारे बाजार जाना होगा। अब हम आपके बीच में वह सच्चाई लाने जा रहे है। जो दोस्तपुर का पूरा थाना छुपाने का प्रयास कर रहा है।

मगर सच्चाई छुप नहीं सकती क्यों कि इसकी चर्चा पूरा थाना क्षेत्र में हो गया है। रही बात यह है कि ये साहब कान मे लीड हरवक्त डाले रहते है। वही कुछ तथा कथित पत्रकार भी समाचार पर पर्दा डालने की कोशिश करते रहते है। सूत्रों की मानें तो विवेक भदौरिया सिपाही अपने आप को किसी आई जी वा डीआईजी से कम नहीं मानते है।

इस प्रकरण में 14 वा 15 की रात मे बडौदा यूपी बैंक बेलवारे बाजार में लगभग दो बजे जांच करने पहुंचे एस आई राजेन्द्र यादव वा सिपाही विवेक भदौरिया उस समय एक पीआरडी को मां बहनों की गाली देने लगें जिससे खिन्न खाये पीआरडी जवान को मारने की कोशिश करने लगे मरता क्या ना करता जब पीआरडी जवान अपने आपको सिपाही भदौरिया के हाथों पिटता देखा तो उसने भी सिपाही भदौरिया को लाठियों से पीटा और वही मौजूद एसआई राजेन्द्र यादव इस मामले को दबाने का बहुत प्रयास किया.

मगर भदौरिया सिपाही अपने आप को आईजी से कम नही समझता इसी लिए तो पत्रकार को कहा “अबे प्रेस चल आगे बढ़” वैसे भी योगी जी की सरकार है। अब देखना यह है। कि जिले के आला कमान इस प्रकरण पर क्या कार्यवाही करते है। अगर इस प्रकरण की कायदे से जांच हो जायं तो हकीकत सामने आ ही जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!