दूसरी बार हुये मतदान में मो शाहिद ने की जीत दर्ज

-
दूसरी बार हुये मतदान में मो शाहिद ने की जीत दर्ज
टांडा (अंबेडकरनगर) टांडा अधिवक्ता संघ के वर्ष 2025-26 के चुनाव में गुरुवार को उपाध्यक्ष पद के लिए हुए पुनर्मतदान के नतीजे घोषित कर दिए गए। इसमें मोहम्मद शाहिद ने अपने प्रतिद्वंदी विद्याराम चौहान को 21 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को घोषित हुए मुख्य चुनाव परिणामों में अध्यक्ष और महामंत्री पद पर विजेताओं की घोषणा हो चुकी थी, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद शाहिद और विद्याराम चौहान को बराबर 52-52 मत मिलने से नतीजा अटक गया था।
एल्डर्स कमेटी के निर्णय के अनुसार गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुनर्मतदान कराया गया। मतगणना के बाद मोहम्मद शाहिद को 61 मत और विद्याराम चौहान को 40 मत प्राप्त हुए। इस तरह शाहिद ने 21 मतों के अंतर से उपाध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया।परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने विजेता प्रत्याशी को फूल-मालाओं से लादकर खुशी का इजहार किया।