दलित महिला की पिटाई के मामले दबंगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत

-
दलित महिला की पिटाई के मामले दबंगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। घास काटने जा रही दलित महिला की दबंगो द्वारा जमकर पिटाई की गयी। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एससी एसटी सहित विभिन्न धाराआें में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी देवमती पत्नी फूलचन्द्र निवासी ग्राम मोहिउद्दीनपुर मौजा पहाड़पुर पोस्ट बलया जगदीशपुर की एक गरीब अनुसूचित जाति चमार है। प्रार्थिनी बीते दिनों लगभग 4 बजे शाम को घास काटने हेतु भोजपुर की तरफ जा रही थी कि पीछे से विशाल उर्फ माने यादव पुत्र राम प्रकाश यादव निवासी पकड़ी भोजपुर ने प्रार्थिनी को एकाएक हमलाकर चमाइन चोटिन आदि कहने लगे प्रार्थिनी के आपत्ति करने पर भद्दी-भद्दी गालिया देते हुए लात घूंसा व चप्पल आदि से काफी मारा पीटा व जान से मारने का धमकी देते हुए कहा कि अगर कोतवाली आदि मे शिकायत की तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जिन्दा मार कर गाड़ देगे व उक्त फर्जी मुकदमें में तुम्हे व तुम्हारे साथ मद्द करने वाले को भी जान से मार देने की धमकी देते फरार हो गये।