Ayodhya

दंपति विवाद को समझौता करा कर पुलिस ने कराया विदाई

दंपति विवाद को समझौता करा कर पुलिस ने कराया विदाई

जलालपुर, अंबेडकर नगर। जलालपुर सर्कल के थाना मालीपुर में महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त हुए पारिवारिक विवाद के प्रार्थना पत्र में नवागत थानाध्यक्ष प्रियंका पांडे के प्रयासों के चलते पति पत्नी का परिवारिक विवाद निस्तारित किया गया और अंततः यह जोड़ा आपसी सहमत के आधार पर सुलह समझौते के साथ रहने को तैयार हो गया। विगत दिवस मालीपुर थाने की महिला डेस्क में प्रार्थना पत्र के आधार पर पति पत्नी को बीट कांस्टेबल धनंजय यादव के द्वारा बुलाकर थानाध्यक्ष मालीपुर के समक्ष काउंसलिंग की गई। पुलिस के संवेदनशील रवैये व सार्थक प्रयास की वजह से पति पत्नी के बीच उत्पन्न हुई दूरियों को मिटाकर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई। पुलिस की इस संवेदनशीलता का आम जनता द्वारा स्वागत किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!