थाना अकबरपुर में चोरी का मुकदमा दर्ज कराना आसान नहीं

अंबेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराना चुनौती बन गया है। मार्च में हुई बाइक चोरी का जब कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़ित ने न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय के आदेश पर तब कही जाकर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया। सम्मनपुर थाना के कुही महमदपुर गांव निवासी अतुल कुमार पुत्र राजितराम ने न्यायालय में वाद दायर कर बताया कि वह 17 मार्च को पारिवारिक न्यायालय अकबरपुर में आया था। वह अपनी बाइक संख्या यूपी 45 क्यूं 7857 ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी कर अदालत चला गया। जब वापस लौटा तो बाइक चोरी हो गई थी। हर संभव स्थान पर खोजबीन कर अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया किंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अदालत के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।