Ayodhya

डीएम के निर्देश पर अपराधी अकलेश उर्फ गौरव जिला बदर, बजायी गयी डुगडुगी…देखें Video

टांडा(अम्बेडकरनगर)डीएम के निर्देश पर एक अपराधी को जिला बदर कर दिया गया है बिना न्यायालय की अनुमानित के क्षेत्र में प्रवेश नही कर सकेंगे । आपको बताते चले अकलेश उर्फ गौरव उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र पल्टूराम निवासी ग्राम रसूलपुर मौलानाचक थाना अलीगंज को डीएम के आदेश पर जिलाबदर किया गया है.

थानाध्यक्ष अलीगंज की ने न्यायालय में बताया कि आम जनता में इसका भय व खौफ व्याप्त हैं अभ्यस्त अपराधी है आये दिन आम जनता से मारपीट करता रहता है इसके भय से आमजन इसके कई अपराधों की शिकायत थाना अथवा न्यायालय में नहीं कर पाते इसका स्वछन्द रहना आम जनता के हित में नहीं है इसी के आधार पर न्यायालय ने जिला बदर की नोटिस जारी की और डीएम आदेश जारी कर इसे जिला बदर कर दिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!