Ayodhya

ट्रैक्टर की चपेट में आये बाइक सवारों में एक की मौत

  • ट्रैक्टर की चपेट में आये बाइक सवारों में एक की मौत

टांडा,अम्बेडकरनगर। क्षेत्र के छज्जापुर में झारखंडो मंदिर मार्ग पर बाइक सवार युवकों को सामने से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक परमानन्द (43) अपने भाई रामानन्द के साथ कार्यक्रम से लौट रहे थे कि छज्जापुर में झारखंडी मंदिर मार्ग पर सामने से आ रही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में औजीपुर चिलमा जनपद बस्ती निवासी परमानन्द (43) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका भाई रमाकांत बाल-बाल बच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!