टाण्डा शहर के हर खास व आम लोगों की जुबानों पर छा गया “सवाल तो होगा!” कि आवाज़ें उठने लगी

अम्बेडकरनगर. धर्म, जाति, पार्टी की राजनीति कर वोट समेटने वालों पर जबरदस्त प्रहार करते हुए सामाजिक संगठनों ने “सवाल तो होगा !” अभियान शुरू किया जो खास तौर पर टाण्डा शहर के हर खास व आम लोगों की जुबानों पर छा गया और जगह जगह से “सवाल तो होगा!” कि आवाज़ें उठने लगी।
टाण्डा नगर क्षेत्र के जुड़वा नगर मुबारकपुर वार्ड संख्या 06 आज़ाद नगर कटहरवा वर्षों से पानी निकासी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है जिसके कारण जहां सैकड़ों लोगों के आने जाने में भारी दिक्कत होती है वहीं स्थानीय लोग भीषण गंदगी के कारण गंभीर बीमारियों से भी जूझ थे हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा दर्जनों नेताओं, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गोहार लगा चुके हैं लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं किया जा सका। उक्त मोहल्लाह मुख्य सड़क से नीचा होने के कारण पानी निकासी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है।
सेवाहि धर्म: टीम के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा सहित सामाजिक संस्था हेल्प प्वाइंट, पंख एक उड़ान, द सहयोग, हेल्पिंग हैंड्स आदि संस्थाओं द्वारा नगर क्षेत्र के विकास व जमसमस्याओं पर “सवाल तो होगा!” कार्यक्रम शुरू किया गया जिसके तहत मुबारकपुर नगर के वार्ड संख्या 06 में गंभीर जनसमस्या को लेकर आमजनों द्वारा आवाज़ बुलंद करते हुए एक सुर में कहा कि “सवाल तो होगा!”
स्थानीय लोगों द्वारा उठाये गए सवाल की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने भीषण गंदगी देख कर तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता किया और उक्त क्षेत्र में त्वरित साफ सफाई कर कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग किया।
बग्गा ने जनप्रतिनिधियों व नगर पालिका प्रशासन पर प्रहार करते हए कहा कि ये लोग भी देश के ही नागरिक है जिसके साथ दोहरा रवैय्या अपनाया जा था है जबकि प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक व सराहनीय स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से निकलते ही गंदा पानी जमा रहता है जिस को पार करना काफी मुश्किल होता है। छात्रों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती है तथा प्रत्येक घर के लोग संचारी रोग से पीड़ित है जिन्हें प्रतिदिन दवाएं लेनी पड़ती है। स्थानीय महिलाओ ने रोते हुए बताया कि गली में पानी भरने के भय से कई कई दिनों तक नहाती ही नहीं है तथा घरों में कैद होकर रह गई हैं लेकिन उनका कोई पुरसाहाल नहीं है।
बहरहाल सामाजिक संगठनों द्वारा शुरू किया गया “सवाल तो होगा” कार्यक्रम के तहत मुबारकपुर से पहले बड़ा सवाल उठा कि आजादनगर कटहरवा “ए” श्रेणी की नगर पालिका परिषद टाण्डा में होने के बावजूद वर्षों से पानी निकासी की गंभीर समस्या से क्यों जूझ रहा है.
वहां के लोग भीषण गंदगी में अपना जीवन यापन क्यों कर रगे हैं, वहाँ के लोग संचारी रोग की गंभीर समस्या से क्यों पीड़ित हैं, आखिर वहाँ के लोगों को गंभीर समस्या से कब निजात मिलेगी। उक्त सवालों के साथ ही नगर पालिका प्रशासन के दोहरे रवैय्ये से लोग नाराज़ नज़र आ रहे हैं।