टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा ने समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ..देखें Video

टांडा( अंबेडकरनगर) समाजवादी पार्टी टांडा विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। टांडा तहसील के सामने लगाये गये शिविर में सैकड़ो लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
इस दौरान राममूर्ति वर्मा ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार से जनता ऊब चुकी हैं ऐसे में उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव की तरफ देख रही है.
उन्होने कहाकि अखिलेश यादव ही ऐसे नेता हैं जो उत्तर प्रदेश में किसानों मजदूरों बुनकरों के पीड़ा को समझ सकते हैं इस समय सरकार तानाशाही पर उतारू है सभी वर्ग का शोषण हो रहा है हर तरफ आराजकता का माहौल है बेरोजगारी चरम सीमा पर है युवा वर्ग परेशान है ।उन्होंने कहा कि अंबेडकरनगर जनपद में समाजवादी पार्टी ने 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
इसदौरान इस दौरान सदस्यता अभियान शिविर में प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर महंत चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू , रघुनाथ यादव ,विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव ,अजय कुमार वर्मा ,विशाल वर्मा, कृपाराम वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।