टांडा नगर में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष का जोरदार स्वागत, पार्टी के चेयरमैन पद प्रत्याशी को जिताने का किया आह्वान

टांडा – अंबेडकरनगर भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा का जनपद के प्रथम आगमन पर टांडा नगर में प्रवेश करने पर चिंतौरा चौराहे पर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया ।
टांडा में नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता शंकर के समर्थन में गुरु नानक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा का स्वागत अंग वस्त्र पहनाकर किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने किया ।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश मिश्र ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता तपस्वी है और तपस्वी का कार्य जनकल्याण करना होता है।जनसेवा ईश्वर को पूजने के बराबर होता है।मोदी और योगी सरकार की योजनाएं गरीबों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।मोदी और योगी के राज में देश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोता है।
देश को विकट परिस्थितियों से बाहर निकालने में मोदी सरकार ने महत्वपूर्ण कार्य किया।कोरोना काल में बिना किसी भेदभाव के सभी को निशुल्क राशन और प्रत्येक व्यक्ति का फ्री वैक्सीनेशन किया गया।दुश्मन देश पाकिस्तान को घुटने पर लाने का कार्य मोदी सरकार द्वारा किया गया ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार अपने किसी भी नागरिक के साथ भेदभाव नहीं करती स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की एपीजे अब्दुल कलाम जी को राष्ट्रपति पद पर हमारी सरकार ने ही बैठाया।हम किसी का तुष्टीकरण नहीं करते ।
हमारी सरकारें गुंडे माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनका समूल नाश करने के लिए कृत संकल्पित हैं हमारी सरकार द्वारा गरीब जनता को शौचालय,प्रधानमंत्री आवास,आयुष्मान कार्ड,राशन , बिजली,पानी बिना किसी भेदभाव के सभी को उपलब्ध कराया है।भाजपा सरकार हिंदू ,मुसलमान,सिख,ईसाई सभी के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।
हम अपनी सरकार की सफल योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उनका विश्वास हासिल कर रहे हैं।कमलेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि टांडा नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रदीप कुमार गुप्ता शंकर को जिताने के लिए पूरी ताकत के साथ जनता के बीच जाएं और प्रत्याशी को विजई बनाने तक विश्राम ना करें।उन्होंने कहा कि इस समय देश में एक भी ऐसा परिवार नहीं है जिसने भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ किसी न किसी रूप में प्राप्त ना किया हो ।
मतदान के दिन पहले मतदान फिर जलपान के नारे को चरितार्थ करें । कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी और पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन पंडित अजीत द्विवेदी ने किया ।
नगर निकाय चुनाव मीडिया प्रभारी गौतम उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि टांडा नगर के कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से निकाय चुनाव संयोजक राजेंद्र अग्रवाल बबुआ,अशोक विश्वकर्मा,नगर अध्यक्ष अनुराग जायसवाल,राकेश गौड़,रमेश गुप्ता,अंकुर गुप्ता,अजय सोनी,भंवर सिंह चौहान,अंकित जायसवाल,रामेश्वर गुप्ता,अंबिका जायसवाल,संतोष तिवारी,सोनल सिंह,निकाय चुनाव में भाजपा सभासद प्रत्याशी धर्मवीर कनौजिया,दशरथ मांझी,दीपक कुमार उपाध्याय,संदीप मांझी,पूनम सोनी,जंग बहादुर कनौजिया,ऋषि मौर्या,मुअज़्ज़मा खातून,अजय श्रीवास्तव,घिसियावन मौर्या,जमीला खातून,सतीश मोदनवाल,गौरव गुप्ता,मोहम्मद श।रिफ,जमाल अख्तर सब्बू महमूद आलम सुनील अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।