Ayodhya

टांडा कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर प्रदीप यादव व अन्य के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर)। टांडा कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर प्रदीप यादव आयु लगभग 45 साल ,संदीप यादव आयु लगभग 26 साल , कुलदीप यादव आयु लगभग 35 साल पुत्रगण रामकेश यादव , रामकेश आयु लगभग 58 साल पुत्र स्व0 रामगनेश यादव निवासी ग्राम बिहराजपुर पहराजपुर थाना टाण्डा के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

बताया जाता है कि प्रार्थी घनश्याम यादव पुत्र वंशराज यादव निवासी ग्राम बिहरोजपुर पहराजपुर का गांव के प्रदीप यादव पुत्र रामकेश यादव निवासी ग्राम बिहरोजपुर (पहराजपुर थाना कोतवाली से नाली बनाने को लेकर विवाद था जिसके संबंध में थाने से शान्ति भंग होने की आशंका में धारा 107 116 द.प्र.सं. की कार्यवाही हुई थी।

इसी रंजिश को लेकर दिनाक 23.8.2022 ई० को समय करीब 4 बजे शाम विपक्षीगण प्रदीप यादव, सन्दीप यादव व कुलदीप यादव पुत्रगण रामकेश यादव तथा रामकेश यादव पुत्र स्व0 रामगनेश यादव समस्त निवासीगण ग्राम उपरोक्त एक राय होकर लाठी डण्डा मा लेकर प्रार्थी के सहन दरवाजे पर चढ़कर गाली देने लगे।

प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो विपक्षीगण उपरोक्त प्रार्थी को मारने पीटने लगे मामले मे कोतवाली टांडा और उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई । न्यायालय की पीडित ने शरण ली जिस पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!