Ayodhya

टांडा के पालिका क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोग परेशान, जिम्मेदार मौन

  • टांडा के पालिका क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोग परेशान, जिम्मेदार मौन

टांडा ( अम्बेडकरनगर)टांडा के नगर पालिका क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोगो को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड रहा है जानकारी के बाद भी सभी मौन साधे हुए है ।जानकारी के मुताबिक गाना नगर पालिका क्षेत्र की आबादी लगभग एक लाख से ऊपर है इसमें कुल 25 वार्ड हैं इनमें से तीन वार्ड मुबारकपुर कस्बे में है जहां पर वाटर पाइप लाइन नहीं है,

जबकि शेष २२ वार्ड टांडा नगर में है जहा पर लाइट कटते नगर पालिका के पाइप लाइन से पानी देना बंद कर देती है सबसे बुरी हालत मीरानपुरा रौजा व हयातगंज की है यहां लाइट कटते ही पानी बंद हो जाती हो सुबह के समय स्थिति सबसे खराब हो जाती सुबह लोगो को नहाना धोना समेत पानी की ज्यादा आवश्यक होती है.

ऐसे में बिजली कट जाते ही पानी भी आना बंद हो जाती है पानी न आने से हर तरफ त्राहि-त्राहि मच जाती है लोग पानी के लिए बिजली का मुह ताकते है जिससे घंटो लोग पानी के लिए जुझते रहते है पानी कब आयेगा और कब जायेगा इसका कोई जवाब देने वाला नही है लोगो जिलाधिकारी से पानी की व्यवस्था ठीक कराने की मांग

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!