Ayodhya

जो एसओ तक को दे रहा गाली.. मतलब वही हुआ दोस्तपुर थाने का एसओ ….सुनिए आडियो

दोस्तपुर सुल्तानपुर. आज तक अभी दोस्तपुर के लोग यही जानते थे कि एस ओ दोस्तपुर लक्ष्मी कान्त मिश्रा है लेकिन दोस्तपुर वासी हकीकत मे गुम राह थे अब आप जान लिजीए कि दोस्तपुर एस ओ कोई और है जिसको आप लोग नहीं जानते हैं जो दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे पर एस आई राजेन्द्र यादव के साथ सादे मे बैठा हो वही है दोस्तपुर थाने का एस ओ

हम यो ही नहीं कर रहै है कि एस ओ कोई और आज दोस्तपुर बढौली निवासी नीरज कन्नौजिया एक ब्यक्ति को फोन यह कह रहै कि मै थाने से बोल रहा हूँ आकार मुझसे मिलो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वरना जेल जाओगे और आज बीती शाम फिर उस ब्यक्ति को फोन कर कहा गया कि तुम आकर हमसे मिलो पुलिस चौकी पर बैठा हूँ.

जब ब्यक्ति यह कहा कि साहब डर लगता है मुझे ना बुलाओ मै यहाँ पर हूँ जो कहो दे दूगां मगर हमे थाना या पुलिस चौकी पर ना बुलाओ नहीं तो बडे साहब बन्द कर देगे तो नये साहब ने जो भाषा का प्रयोग किया कि वह हम समाचार मे नही लिख सकते क्यों कि वह इतना अशोभनीय है कि जिसका जवाब नहीं मगर यह तो साबित हो ही जाता है कि दोस्तपुर थाने पर लक्ष्मी कान्त मिश्रा के अलावा भी कोई एस ओ है अब कप्तान साहब ही जाने इस ओ को बेतन पर रखा गया है या अवैतनिक सुने आडियो.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!