Ayodhya

जेई जलकल आशीष कुमार चौहान व पालिकाध्यक्ष की मिली भगत से लाखों रुपए का पेड़ गायब

टांडा अम्बेडकरनगर। जनपद की नगर पालिका परिषद टांडा में एक के बाद एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और जनता के पैसे की खुली लूट हो रही है जहां पर ताजा मामला नगर पालिका परिषद टांडा के सकरावल प्राइमरी पाठशाला के बगल स्थित वाटर पम्प हाउस का है जहां पर दो भव्य शीशम के पेड़ स्थित थे जिसकी कीमत लाखों रूपए बताई जा रही है.

उसको जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार चौहान और पालिकाध्यक्ष शबाना नाज की मिली भगत से चोरी से बेच दिया गया और पेड़ की बिक्री से मिले लाखों रुपए का बंटवारा कर लिया गया जिसकी किसी को भनक भी नहीं लगी लेकिन जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर पेड़ की जड़ मौजूद मिली जो आज भी इनके भ्रष्टाचार की गवाही दे रही है.

साथ ही वाटर पम्प पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि सुबह उनके ड्यूटी पर आने से पहले ही पेड़ कट चुका था और जब वहां वह पहुंचा तो कुछ भी नहीं था लेकिन वहीं पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की दोनों पेड़ शीशम के थे जो कि बहुत ही कीमती और मोटे थे जिन्हें एकदम सुबह भोर कुछ लोग काटकर ट्रैक्टर से लेकर चले गए.

उक्त मामले में सभासद मोहम्मद जाहिद ने पालिकाध्यक्ष शबाना नाज व जेई जलकल विभाग आशीष कुमार चौहान पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए बताया कि सकरावल वाटर पम्प परिसर में स्थित शीशम का पेड़ जो लाखों रुपए की लागत का था उसे इन लोगों ने चोरी छिपे बेच दिया गया और उक्त पैसे का बंटवारा कर लिया गया है लेकिन अब इनका भ्रष्टाचार उजागर हो गया है.

इसके साथ ही सभासद मोहम्मद जाहिद ने बताया की जेई आशीष कुमार चौहान कुछ माह पहले भी रात में 12 बजे छोटी बाजार स्थित बन्द पड़े वाटर पम्प से चोरी छिपे जनरेटर निकलवा रहे थे लेकिन कुछ सभासद इसकी भनक लगते ही मौके पर पहुंच गए और इसका विरोध किया जिसके बाद जिस ट्रैक्टर पर जनरेटर लादना था वह भाग गया और फिर उक्त जनरेटर जेसीबी में टांग कर नगर पालिका में लाकर रखा गया और अब एक बार फिर इनके द्वारा लाखों रुपए की कीमत का शीशम का पेड़ बेच दिया गया इनके खिलाफ जांचकर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!