Ayodhya
जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने और किसान क्रेडिट कार्ड ऋण माफ करे सरकारःरवीन्द्र सिंह

अम्बेडकरनगर। जुलाई माह बीतने को है किंतु जनपद में वारिस बहुत कम हुई है। बरसात बहुत कम होने से जनपद के अन्नदाता अपनी फसल बचाने के लिए दिनरात जद्दोजेहाद कर रहे हैं। ऐसे में इस जनपद को सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाना जरूरी है। सपा के जिला सचिव रविन्द्र सिंह ने बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री से मांग किया गया है कि किसान हित में किसान क्रेडिट कार्ड का ऋण माफ व माल गुजारी माफ करने तथा कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति बहाल किया जाय। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी का दावा करती है। उक्त लाभ यदि किसानों को नहीं दिया गया तो माना जाएगा कि भाजपा का दिखावा महज ढोंग है।