जिले के आला अधिकारियों ने की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण,पीएम स्वनिधि योजना तथा नगरीय विकास से संबंधित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक हुआ संपन्न

नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
-
मऊ जनपद में अभियान चलाकर प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के दिए निर्देश,अवहेलना करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण, स्थानीय निकाय, ऑपरेशन कायाकल्प एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की मासिक समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य नगर पंचायतों के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। इस दौरान नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में कुछ कार्य लंबित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को नगर पंचायतों में लंबित कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पात्र लाभार्थियों को कांशी राम आवास के अलावा आवास बनाने योग्य भूमि का चिन्हीकरण कर शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराने के भी निर्देश दिए,जिससे नगर क्षेत्र में बेघर परिवारों को आवास बना कर दिया जा सके। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पंचायतों के अंतर्गत आने वाले ऐसे बेघर परिवारों का चिन्हीकरण कर ले, जिससे शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उन्हें दिया जा सके।
कान्हा गौ शालाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बजट उपलब्धता के अनुसार यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिन विद्यालयों में लंबित कार्य हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट परिसर के निकट स्थित झील महल के सुंदरीकरण के कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को शीघ्र ही निर्माण एवम् सुंदरीकरण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को जनपद में प्लास्टिक के प्रयोग को प्रतिबंधित करने हेतु लगातार अभियान चलाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगरीय विकास अभिकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा ने पीएम स्वनिधि योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर कैम्प लगाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक वेंडर्स को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक कुल स्वीकृत आवास लक्ष्य 17655 के सापेक्ष 16742 आवास का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने अवशेष सभी लक्ष्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिए।
बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ संतोष सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा डॉ ददन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित सभी अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।