Ayodhya

जाफराबाद आल्हाज याकूब अली कर्बलाई के आवास पर मजलिस आयोजित

 

अंबेडकरनगर ।विगत वर्षों की भांति जलालपुर नगर स्थित जाफराबाद आल्हाज याकूब अली कर्बलाई के आवास पर एक मजलिसे अजा का आयोजन किया गया जिसमें जलालपुर के अलावा कुरबो जवार के मोमिनीन भी तशरीफ़ लाए। मजलिस का आरंभ कुरान की तिलावत से किया गया जिसे अल्हाज मास्टर शरीफ अहमद ने अंजाम दिया उसके बाद अकवाले ज़ररी भी मास्टर शरीफ अहमद साहब ने पेश किया मजलिस का संचालन मास्टर कुमैल साहब ने किया। मर्सिया खानी जनाब मास्टर मीसम रजा साहब वह उनके हमनवा ने पढ़ी उसके बाद मौलान अली मेहंदी तुराबी ने पेश खानी की । मजलिस को खतीबे अस्र मौलाना मेहदी हसन वॉएज़ जलालपुरी के सुपुत्र मौलाना डॉक्टर अली अब्बास जाफरी ने खिताब किया मजलिस का शीर्षक ”इमामे सज्जाद और इबादत” था । डॉ जाफरी ने कहा कि इमामे सज्जाद ने दुआओं के जरिए तबलीग की। इमाम सज्जाद फरमाते हैं कि जब भी तुम किसी को कुछ खैरोखैरात दो तो उसका शुक्रिया भी अदा करो इसलिए कि उसने तुम्हारे माल को आमाल में बदल दिया है मजलिस के बाद जलालपुर की मशहूर अंजुमन अज़ाय हुसैन ने नौहा खानी की आखिर में आए हुए अज़ादारो के लिए विशाल नजरे मौला का आयोजन किया गया था।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!