जाफरगंज बेलउवा विद्युत उपकेंद्र के जेई और कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता त्रस्त

-
उपभोक्ताओं को निर्धारित रोस्टर के अनुरूप नहीं मिल पा रही बिजली, सभी के सीयूजी रहते हैं आफ
अंबेडकरनगर। जिले के विद्युत वितरण खंड अकबरपुर क्षेत्र के उप केंद्र जाफरगंज बेलउवा पर तैनात अवर अभियंता और कर्मचारियों की मनमानी और तानाशाही का खामियाजा उपभोक्ता आए दिन भुगत रहा है। इन सभी से बदहाल आपूर्ति की शिकायत भी कोई करना चाहे तो उनके सीयूजी बंद होने से संभव नहीं हो पा रहा है जिसे उच्चाधिकारी भी संज्ञान लेना मुनाशिफ नहीं समझ रहे हैं जबकि सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर इन्हें निर्देश भी जारी हो रहा है फिर भी कोई असर नहीं है।
ज्ञात हो कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभाग के मंत्री द्वारा अधिकारियों को आए दिन निर्देश जारी हो रहा है, कहीं से भी किसी उपभोक्ता की शिकायत मिलने पर तत्काल समाधान सुनिश्चित हो किंतु इसका असर किसी पर नहीं है। सभी बेलगाम हो गए हैं। इसका नजीर देखना है तो चले आइए विद्युत उपकेंद्र जाफरगंज बेलउवा जहां पर तैनात अवर अभियंता और वहां के कर्मचारियों द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति न होने से शिकायतें यदि कोई उपभोक्ता करना चाहे तो संभव नहीं है। कारण इन सभी के सी यूजी अधिकांश आफ रहते हैं,कई दिनों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति खराब है जिसकी शिकायत करने के लिए लोग परेशान हैं किंतु किसी से संपर्क ही नहीं हो पा रहा है।
कभी-कभी अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता के सीयूजी पर कॉल भी गया तो कोई समुचित जवाब नहीं दे रहा है। इधर धान की रोपाई किसान कर रहा है और अच्छी बरसात न होने से उमभरी गर्मी पड़ रही है। इन समस्याओं का निदान महज बिजली है वह इन सभी की मनमानी और बेलगाम रवैया से जस की तस है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें चाहे डीएम हो अथवा सीएम किसी के आदेश का कोई मायना नहीं है जिसे लेकर उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।