जय बजरंग कांवड़िया संघ के नेतृत्व में अयोध्या रवाना हुए शिवभक्त

जलालपुर ,अंबेडकर नगर। जय बजरंग कांवरिया संघ के युवाओं द्वारा संदीप अग्रहरि के नेतृत्व में पौराणिक तमसा नदी से जल भरकर उसमापुर शिवाला मंदिर से भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। आचार्य राम दौर मिश्र द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के बाद,भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह ने जय बजरंग कांवरिया संघ के युवाओं संग हिस्सा लेते हुए झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।ट्रैक्टर पर सजी मनमोहक झांकी के साथ निकले शिव भक्तों का जगह जगह स्वागत किया गया।
सरस्वती शिशुमन्दिर शिवालय पहुंची कावड़ यात्रा का भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र,राजेश मिश्र मन्नू, एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल कसौधन,नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा विकास निषाद, अमित मद्धेशिया, विनय मिश्र, जितेंद्र शिल्पी आदि ने स्वागत किया ।
वहीं शिव भक्तों ने बोल बम व हर हर महादेव के नारों की गूंज के बीच पैदल जलालपुर नगर भ्रमण के बाद बड़ी मठिया मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया तत्पश्चात अयोध्या धाम से जल भर कर लाने एवं जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान कर गई।
प्रहलाद शर्मा, श्याम जी मौर्य, बेचन पांडेय,रमेश मौर्य आदि ने नगर भ्रमण के दौरान कमान संभाली । इस मौके पर सुरेश अग्रहरि, नीरज अग्रहरी, दिनेश चौधरी, मनीष गौतम , शिवम, अंकुश कनौजिया आदि मौजूद रहे।
एसडीएम हरिशंकर लाल एवम सीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में कोतवाल विजेंद्र प्रसाद शर्मा की पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही। एसआई औसाफ अली,भारत शर्मा,दुर्गेश सिंह, सोहनलाल आदि ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली।