Ayodhya
घर से महाविद्यालय पढने गयी बालिका हुई लापता, पिता ने दी तहरीर

टांडा(अम्बेडकरनगर) घर से महाविद्यालय पढने गयी बालिका देर शाम तक घर नही पहुंची परिजनो ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नही चला पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
ग्राम हुसेनपुर सुधाना थाना अलीगंज टाण्डा निवासी पिता ने दिया गये तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री आज सुबह बरूआजलाकी स्कूल में पढने के लिए आयी थी और स्कूल से वापस नही आई प्रीती वर्मा की उम्र 22 वर्ष है शाम को हमारे पास एक फोन आया की प्रीती के पेट में दर्द था और वह अकबरपुर गयी इसके बाद उसका कोई पता नही चल सका पुलिस ने बहला-फुसलाकर बालिका को भगा ले जाने का मामला पंजीकृत किया है