Ayodhya

गेहूं की खरीद अभी भले ही 30 जून तक होगी किन्तु मंडी सचिव ने शुरू की धान खरीद की तैयारी

अम्बेडकरनगर :  गेहूं की खरीद अभी भले ही 30 जून तक होगी किन्तु मंडी सचिव ने धान खरीद की तैयारी शुरू कर दी है। सप्ताह भर पूर्व नवीन मंडी में 24 मशीनों की खेप आ गई थी किन्तु शतप्रतिशत धान नई विनोइंग मशीन से साफ कर लेने के लिए 25 मशीनों की दूसरी खेप भी आ गई है।

मूल्य समर्थन योजना के तहत किसानों का धान क्रय करने के लिए प्रयुक्त होने वाले सामानों जिसमें विशेष कर विनोइंग फैन यानि धान को साफ करने वाली मशीनों का आगमन शुरू हो गया है। नवीन मंडी सिझौली में विभाग की ओर से सप्ताह भर पूर्व 24 मशीनों का पहला खेप आया था और सप्ताह भर बाद 25 मशीनों का दूसरा खेप भी आ गया जिससे अब कुल 49 नए विनोइंग फैन हो गए हैं। धान को साफ करने के लिए मशीनों का प्रयोग लम्बे अर्से से किया जाता है.

किन्तु कई मशीनें काफी पुरानी हो जाने से महकमें ने खरीद से पूर्व ही तैयारियों का अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है जिससे खरीद के समय किसी केन्द्र प्रभारी को कठिनाई का सामना न करना पड़े। अबकी बार जिन मशीनों की आपूर्ति हुई है उसमें दोनों तरफ मोटर लगे हुए हैं जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों के स्वच्छ धान की खरीद की जा सके

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!