Ayodhya

गाय की रस्सी में फंसा 9 वर्षीय बालक घसीटने से घायल,अस्पताल में मौत

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भसमा गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में गाय बाँधने जा रहे नौ वर्षीय मासूम की गाय की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, चंद्रेश यादव बुधवार शाम पड़ोसी गांव से एक गाय खरीदकर लाए थे। उनका बेटा गाय को बांधने के लिए रस्सी पकड़कर ले जा रहा था कि तभी गाय ने जोरदार झटका दे दिया। रस्सी बच्चे के हाथ में फंसी रह गई और गाय उसे घसीटते हुए दौड़ पड़ी। घसीटने के दौरान गाय का पैर बच्चे के सिर पर पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चे को छुड़ाया और परिजन उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में मातम का माहौल है। बुधवार देर शाम मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!