Ayodhya

किछौछा दरगाह शरीफ में भी स्वतंत्रता दिवस पर हर्षोल्लास के साथ लहराया तिरंगा

टांडा,अम्बेडकरनगर। क्षेत्र के किछौछा में स्थित मखदूम अशरफ के दरगाह में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। दरगाह में तिरंगा झंडा पूरी शान शौकत के साथ लहरा रहा था इस दौरान तिरंगे झंडे से पूरे परिसर को सजाया गया। ‘‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा‘‘ गीत ने यहां सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। यहां लोग देश भक्ति की भावना से लबरेज दिखे। किछौछा दरगाह में सभी की गाड़ियों पर तिरंगा ध्वज देश की आजादी की कहानी खुद बयां कर रहा था। मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सैयद अरशद अशरफ ने सभी को देश आजादी के 78वीं वर्षगांठ की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने अपनी जान देकर देश की रक्षा की तभी हम सब खुली हवा में सांस ले रहे है इसलिए हमें उनके त्याग और बलिदान को देश कभी नही भूलेगा उन्होने कहाकि दरगाह में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं और जायरीनो का हम सभी खैरमख्दम करते है यहां आने पर यदि किसी को कोई परेशानी हो तो मखदूम अशरफ इंतेजामिया कमेटी से सम्पर्क करें। कमेटी जायरीनो और श्रद्धालुआें का पूरा सहयोग करेगी।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!