कांदीपुर गांव के भूमाफियों पर दर्ज मुकदमे में की जा रही है कार्यवाही-तहसीलदार

अंबेडकरनगर। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध बेदखली का मुकदमा दायर किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद उम्मीद है कि इन भू माफियों से सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाएगा। मामला जलालपुर तहसील के कादीपुर गांव का है। गांव में स्थित गाटा संख्या 1395, 1233 सरकारी खाता में दर्ज है। इसी सरकारी जमीन पर गांव के ही वीरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार पुत्रगण राम उजागिर, भारत ,स्वामीनाथ ,राम बहादुर हरिराम, सतीराम पुत्रगण सुक्खू , शुभम उपाध्याय पुत्र फतेह बहादुर, जंग बहादुर पुत्र जगदेव आदि ने अवैध रूप से कब्जा कर स्थाई और अस्थाई निर्माण कर लिया है। गांव निवासी सुयश मिश्र ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से किया किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। थक हारकर सुयश मिश्र ने इस मामले की शिकायत एंटी भूमाफिया पोर्टल पर दर्ज कराई तब कही जाकर उक्त अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध हल्का लेखपाल की आख्या पर मुकदमा दर्ज किया गया। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।