कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय में मेधावियों को अंक पत्र वितरण समारोह आयोजित

-
कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय में मेधावियों को अंक पत्र वितरण समारोह आयोजित
जलालपुर,अंबेडकरनगर। नगर स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय में अंकपत्र वितरण कर मेधावियों का सम्मान किया गया। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि हरिश्याम तिवारी तथा विशिष्ट अतिथियों मित्रसेन वर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद कासिम, संजय कुमार सिंह व डॉ. कमर जावेद द्वारा सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीपक प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों को बैज लगाकर तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। छात्रों साफिया अंजुम, आयशा तथा अजका मरियम द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। एकेडमिक वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा साफिया अंजुम को विद्यालय रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र, शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरि श्याम तिवारी ने कहा कि अपने परिश्रम के बल पर पुरस्कार प्राप्त करने से छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं नई ऊर्जा का संचार होता है। नोडल संकुल शिक्षक संजय कुमार सिंह ने सरकारी विद्यालय में नवीन सृजित शैक्षिक माहौल में छात्रों द्वारा अपने सपनों को पूरा करने हेतु जुड़ जाने का आह्वान किया। एआरपी व मोटिवेशनल स्पीकर उमेश यादव द्वारा विभिन्न उदाहरण के माध्यम से छात्राओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु उत्साहित किया गया। एआरपी मोहम्मद कासिम ने बेसिक शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस जीवन में इसकी आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। इस समारोह में डॉक्टर कमर जावेद द्वारा विद्यालय की समस्त छात्राओं के मुफ्त इलाज की घोषणा की गई। समारोह के अंत में प्रधानाध्यापक मोहम्मद असअद द्वारा छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सभासद सुरेंद्र सोनी, सभासद बेचन पांडेय, मोहम्मद सद्दाम, रामलाल, मोहम्मद उमर, सिराज, लक्ष्मी,पार्वती आदि उपस्थित रहे।