कक्षा आठ की छात्रा लापता, परिजनों ने थाने में दी तहरीर

जलालपुर, अंबेडकरनगर। क्षेत्र की एक 12 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।जानकारी के अनुसार छात्रा शुक्रवार सुबह 7 बजे घर से जलालपुर स्थित विद्यालय जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह विद्यालय नहीं पहुंची तो परिजनों ने पूछताछ शुरू की। देर शाम तक जब छात्रा का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, मगर सफलता नहीं मिली।परिवारजन पूरी रात खोजबीन करते रहे लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद शनिवार को परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मामले की जा रही है। पुलिस टीम संभावित स्थानों पर तलाश कर रही है, जल्दी ही बालिका का पता लगाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।