कई दिनों बाद खुले बैंकों पर अराजकतत्वों की निगरानी में एएसपी ने चलाया अभियान

अंबेडकरनगर। तीन दिन से लगातार बैंक बंद होने के बाद चौथे दिन खुलने के बाद रुपया जमा करने और निकासी के लिए उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जुट गई। भीड़ में अराजकतत्वों के पहचान के लिए पुलिस सजग रही।इसी कड़ी में अराजकतत्वों की पहचान के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने अकबरपुर जलालपुर मार्ग पर स्थित तथा जलालपुर कस्बा पहुंच कई बैंकों का जायजा लिया।विदित हो कि वर्तमान समय में शादी विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है। उपभोक्ताओं बैंक से रुपया निकालने और जमा करने के लिए बैंक पहुंच रहे है।बीते शनिवार से सोमवार तक तीन दिन लगातार बैंक बंद रहे। मंगलवार को बैक खुलने के बाद भारी भीड़ को देखते हुए अराजकतत्व इसका लाभ उठाने के लिए सक्रिय हो सकते है।इसी को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने हजपुरा पट्टी चौराहा जलालपुर स्थित यूनियन बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी, स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक समेत अन्य बैंकों का जायजा लिया। उन्होंने आसपास खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया और यहां खड़े होने का कारण पूछा। उन्होंने बैंक के अन्दर जाकर संदिग्धों की जंक किया। जांच में कोई संदिग्ध नहीं दिखा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने बताया कि तीन दिन बाद बैंक खुली है।ऐसे में अराजकतत्व बैंकों के आसपास सक्रिय हो सकते थे। जांच में कही कोई संदिग्ध नहीं मिला।बैंकों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को सचेत किया गया है।