ओवरलोड गन्ना लदी ट्रक के अनियंत्रित होने से अफरा-तफरा का माहौल

-
ओवरलोड गन्ना लदी ट्रक के अनियंत्रित होने से अफरा-तफरा का माहौल
जलालपुर, अंबेडकरनगर। गन्ने से लदी ओवर लोडेड ट्रक के एक तरफ झुककर खम्बे पर टिक जाने की वजह से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में ट्रक चालक तथा स्थानीय निवासियों के सहयोग से उस पर बल्ली आदि लगाकर उसे गिरने से रोका गया जिससे एक बड़ा खतरा टल गया। प्रकरण घटना बीते मंगलवार के सायं काल की है जहां गन्ने से लदी ओवरलोडेड ट्रक जलालपुर कस्बे के मुख्य बाजार में रामगढ़ की तरफ से मिझोड़ा मिल जा रही थी। इस ओवर लोडेड ट्रक में काफी ऊंचाई तक गन्ना लदा हुआ था।
बारात की गाड़ियों को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक का बांया पहिया सड़क से नीचे उतर गया और ट्रक झुक कर बिजली के खंभे पर टिक गई जिससे ट्रक के बायीं ओर पलटने का खतरा उत्पन्न हो गया। उल्लेखनीय है कि सड़क का पुनर्निर्माण होने से सड़क अपनी पटरियों से काफी ऊंची हो चुकी है और अभी तक उसके दोनों तरफ पटरियों का समतलीकरण नहीं करवाया जा सका है। ट्रक के एक ओर लटक जाने से दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जानेपर स्थानीय दुकानदार में भय व्याप्त हो गया। किसी तरह बांस बल्ली आदि लगाकर ट्रक को एक ओर पलटने से बचाया गया तथा क्रेन मांगकर ट्रक में लदे गन्ने को खाली करवाया गया।
मालीपुर,अकबरपुर तथा बसखारी को जलालपुर कस्बे से जोड़ने वाली सड़क पर ओवरलोडेड ट्रक के एक ओर लटकने की वजह से दिन भर जाम की स्थिति बनी रही तथा स्कूली वाहनों समेत पुलिस वाहन तथा एंबुलेंस भी जाम से जूझती दिखाई पड़ी। अंततः कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के सही सलामत निकल जाने पर स्थानीय निवासियों समेत राहगीरों द्वारा भी राहत की सांस ली गई।