एसपी के आदेश पर ठग तांत्रिक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली में ठग तांत्रिक आदि के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। अकबरपुर कोतवाली के ऊंचेगांव निवासी केशवराम पुत्र भवानीफेर ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायती पत्र में बताया कि उसके पुत्र की तबीयत 2024 से काफी खराब रहती थी। डाक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया था। हम लोग पुत्र को लेकर काफी निराश थे। इसी दौरान रम्मनपुर चन्दनपारा गांव निवासी रामसागर पुत्र बाबूराम वर्मा से मुलाकात हुई। पुत्र की बीमारी के बावत बातचीत के दौरान उसने तांत्रिक से मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना के जमुनीपुर गांव निवासी अकबाल पुत्र सराजुलहक तांत्रिक और पहुंचे हुए बाबा है। पुत्र को इन्हें दिखाने के बाद लाभ अवश्य मिलेगा। हम लोग रामसागर के साथ उक्त तांत्रिक के घर पहुंचे। तांत्रिक बाबा ने बताया कि उसके ऊपर भूत प्रेत का साया है। दो लाख रुपए लगेगे पुत्र एक दम ठीक हो जायेगा। पत्नी के आभूषण बेचकर और परिचितों से कर्ज लेकर बाबा को दिया। बाबा ने झाड़ फूंक कर वापस भेज दिया किंतु पुत्र को कोई लाभ नहीं मिला। बाबा तांत्रिक से लाभ नहीं मिलने की शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि पुत्र के साथ पूरे घर पर भूत प्रेतों का साया है जिससे लाभ नहीं मिल रहा है। इसके समाधान के लिए बरेली जनपद के आंवला थाना स्थित मनौना धाम चलना होगा। हम पुत्र और पत्नी को लेकर उक्त दोनों के साथ उक्त धाम पहुंचे। वहां तांत्रिक और बाबा द्वारा कुछ करतब क्रियाएं की गई इसी दौरान मेरा पुत्र गायब हो गया। जिसकी सूचना वहां के थाना पर दी गई किंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। तांत्रिक इस बीच कई लाख रुपए वसूल चुका था। पुत्र के गायब होने तथा पत्नी के बीमार होने से हम पूरी तरह टूट चुके थे। अब पत्नी के इलाज के लिए शेष बचे आभूषण को बेच कर और नात रिश्तेदारों से कर्ज लेकर लगभग 10लाख रुपए तांत्रिक की दे चुका था। तांत्रिक और रामसागर ने कहा कि तुम्हारे घर में हीरा दबा हुआ है। उसे निकालकर बेचकर तुम्हारा रुपया वापस कर दिया जाएगा।दोनों जालसाजों ने मेरे घर में बड़ा सा गड्ढा खोदा। हम लोगों को घर से बाहर निकाल दिया गया। घंटों बाद जब दरवाजा खोला गया तो उन्होंने बताया कि हीरा मिल गया है।इसे सूरत और मुंबई में बेचकर तुम्हारा रुपया वापस कर दिया जाएगा। इसी बीच पत्नी की मौत हो गई। उक्त दोनों फ्राड ने मेरा सब कुछ झीन लिया। दोनों भाग गए। दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ है। जब तांत्रिक के घर पता करने गया तो जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली में उक्त तांत्रिक और सहयोगी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।