एसडीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित अनुसेवक अजय कुमार सस्पेंड

टांडा,अम्बेडकरनगर। एसडीएम टांडा ने संग्रह अनुसेवक अजय कुमार तिवारी को बिना सूचना दिये गायब रहने पर निलंबित कर दिया है इस विभागीय कार्यवाही में तहसीलदार टाण्डा कों जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम कार्यालय से जारी किये गये विज्ञप्ति के अनुसार बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के कार्यालय में अजय कुमार तिवारी अनुपस्थित पाये गये। तिवारी से जब इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं व्यक्तिगत कार्य से जिला मुख्यालय जा रहा था। जब उनसे पूछा गया कि किसकी अनुमति लेकर जा रहे थे तो उनके द्वारा बताया गया कि संजय से बात करके जा रहा था। इससे स्पष्ट है कि अजय कुमार तिवारी बिना अवकाश प्रार्थना पत्र के कार्यालय से अनुपस्थित रहे तथा बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर गये। तिवारी का उपरोक्त कृत्य सरकारी सेवक आचरण नियमावली-1956 के सर्वथा विपरीत है एवं अनुशासन हीनता का द्योतक है। इसलिए अजय कुमार तिवारी संग्रह अनुसेवक तहसील टाण्डा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये विभागीय कार्यवाही संस्थापित किया जाता है। निलम्बन अवधि के दौरान अजय कुमार तिवारी संग्रह अनुसेवक को संग्रह अनुभाग कार्यालय तहसील टाण्डा से सम्बद्ध किया जाता है। इस विभागीय कार्यवाही में तहसीलदार टाण्डा कों जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है और इन्हें निर्देशित किया जाता है कि उक्त संग्रह अनुसेवक के विरूद्ध अविलम्ब आरोप पत्र का आलेख तैयार कर मेरे समक्ष हस्ताक्षर हेतु प्रस्तुत करें और नियमानुसार जाँच की कार्यवाही पूर्ण कर आख्या शीघ्र दे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।