एमपीवी सेवा फाउंडेशन के द्वारा कांवरियों के लिए जलपान भोजन एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन

-
👉एमपीबी सेवा फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नितिन वर्मा के बढ़ते कदम
-
👉गरीब असहाय लोगों के लिए वर्षों से चला रहे निशुल्क भोजन घर
-
👉आपदाओं में भी एमपीवी सेवा फाउंडेशन करता है मदद
-
👉स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में रही मुस्तैद
अंबेडकर नगर. हिंदू धर्म में सावन महीने को सबसे पवित्र महीना माना जाता है और इस महीने में देश भर से कांवरियों का जत्था गंगाजल लाने के रवाना होता है और मान्यता अनुसार अपने क्षेत्र में स्थापित मंदिरों, शिवालयों में जलाभिषेक नाग पंचमी के दिन करते है। जन्म जन्मांतर से चले आ रहे हैं कावर लाने की परंपरा पूरे विधि विधान से आज भी जारी है।
इसी क्रम में जनपद में भी कांवरियों का जत्था जनपद के कोने-कोने से अयोध्या धाम के लिए रवाना होता है जिसमें बसखारी थाना क्षेत्र एवं आसपास के दूरदराज क्षेत्रों से कांवरियों का जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ और सरयू नदी में स्नान उपरांत पवित्र कावर में जल भरकर रवाना होते हैं और फिर इसी दौरान अयोध्या धाम की पवित्र स्थली श्री राम जन्मभूमि और राम भक्त हनुमान पवनसुत महावीर हनुमान जी के मंदिर हनुमानगढ़ी में दर्शन कर भक्तगण अपनी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।
अयोध्या धाम से कावर उठाकर तीन दिन की यात्रा के दौरान जगह- जगह पर कांवरियों के लिए जलपान, भोजन और चिकित्सा शिविर लगे होते हैं और प्रशासनिक व्यवस्था भी मुस्तैद रहती है जब कांवरियों का जत्था अपने क्षेत्र में प्रवेश करता है तो वही बसखारी पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात नजर आ रही थी, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र की अगुवाई में शिव भक्तों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया।
समाजसेवियों द्वारा कांवरियों की सुविधा हेतु जलपान,भोजन एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में एमपीवी फाउंडेशन बसखारी के संस्थापक नितिन वर्मा के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शिविर का आयोजन किया गया जहां पर हजारों की संख्या में भगवान शिव शंभू के भक्तों ने जलपान व भोजन ग्रहण किया तो वही पैरों में पड़े छालों व शारीरिक तकलीफों के उपचार हेतु चिकित्सा शिविर का भी लाभ उठाया।
बताते चलें कि डीजे की धुन पर कांवरियों का जत्था हर-हर महादेव, जय शिव शंभू ,कैलाश धुआ धुआ है ,बोल बम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान व सुगंधित हो जाता है और हर तरफ केसरिया ही केसरिया नजर आता है हर तरफ भगवान शिव शंकर जी की भक्ति आराधना जयकारो की गूंज और केसरिया ही केसरिया नजर जाता है। 4 दिन की पद यात्रा के बाद पवित्र सरयू जल को नाग पंचमी के दिन शिव मंदिरों में चढ़ाकर शिवभक्त अपने-अपने घरों को प्रस्थान करते हैं.
इस दौरान मंदिरों में प्रसाद वितरण भी किया जाता है।सुबह से लेकर पूरी रात एमपीवी फाउंडेशन के तरफ से यह शिविर निरंतर कांवरियों की सेवा के लिए तत्पर रहता है। वही इस फाउंडेशन के संस्थापक नितिन वर्मा के साथ उनके सहयोगियों ने भी अद्वितीय सहयोग प्रदान किया जिसमें निरंजन कुमार ,लक्ष्मण यादव ,हरिओम वर्मा, सौरभ वर्मा, गप्पू चौधरी ,अनूप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।