एचडीएफसी बैंक के शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान

-
एचडीएफसी बैंक के शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान
जलालपुर, अंबेडकरनगर। रक्तदान देकर जीवन बचाने के संकल्प के साथ एचडीएफसी बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बीते शुक्रवार को जलालपुर कस्बे के केयर इंडिया फाउंडेशन तथा एचडीएफसी बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमर हयात द्वारा फीता काटकर किया गया। एचडीएफसी बैंक जलालपुर के परिसर के अंदर आयोजित किए गए इस रक्तदान शिविर में कल 15 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
डॉ चंद्रेश के नेतृत्व में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से आई ब्लड कलेक्शन टीम द्वारा रक्तदाताओं के ब्लड सैंपल की जांच करने के पश्चात उनके रक्त को इकट्ठा कर ब्लड बैंक की वैन के फ्रिजर में रखकर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कर दिया जाता है। मौके पर मौजूद डॉ चंद्रेश ने बताया कि रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की विभिन्न प्रकार की जांच फ्री में की जाती है जिसमें हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस बी व सी, एचआईवी प्रमुख है। ब्लड बैंक में जमा किए गए रक्त का संशोधन कर उनको रक्त प्लेटलेट व प्लाज्मा में अलग कर लिया जाता है जिनका जरूरत के अनुसार प्रयोग किया जाता है। टीम के साथ आए ब्लड बैंक के काउंसलर ने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है, एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति बिना किसी हिचकिचाहट के रक्तदान कर सकता है। इस रक्तदान शिविर को सकुशल संपन्न करने में एचडीएफसी बैंक कर्मी अली जैदी, मोहम्मद रजा, केयर इंडिया फाउंडेशन के इशहाक अंसारी, शिवम जायसवाल, मोहम्मद साकिब, राहुल गौड़, अली अहमद आदि ने योगदान दिया।