Ayodhya
एक सप्ताह पूर्व गायब हुये युवक अम्बेश का शव लावारिश हालत में मिलने क्षेत्र में सनसनी

टाडा (अम्बेडकरनगर ). एक सप्ताह पूर्व गायब हुये युवक अम्बेश का शव लावारिश हालत में मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा.
,
प्राप्तविवरण के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के पटनायक मुबारकपुर गांव के 21 वर्षीय अंबेश पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल 4 जनवरी से लापता है। अम्बेश के परिजनों ने 6 जनवरी को बसखारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मगर 1 सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने भी गायब युवक का पुलिस नही लगा पाई, आज करीब दस बजे के आस पास बसखारी नई बाजार नहर मे युवक का शव लावारिश हालत मे पाया गया,शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, पुलिस ने शव को कब्जे मे पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है,