उप जिलाधिकारी टांडा के सख्त रवैया से नजूल की भूमि पर कब्जा करने वालो में हड़कंप

टांडा(अम्बेडकरनगर) उप जिलाधिकारी टांडा के सख्त रवैया से नजूल की भूमि पर कब्जा करने वालो में हड़कंप मच गया है टांडा नगर में नजूल की भूमि पर लोगो ने मिली भगत से कब्जा कर लिया है इसमें कई पालिका के कर्मचारी भी मिले हुए हैं लेकिन एसडीएम के सख्त रवैया से नगर पालिका की भूमि पर कब्जा करने वालो के चेहरे पर शिकन दिखाई देने लगा है.
नजूल भूमि पर कब्जा द्वारा लेन देन करने के लिए नजूल विभाग को मिला लिया गया है लेकिन एसडीएम दीपक वर्मा ने पुराना रामलीला के निकट स्थित बाग, घंटाघर के सामने चौक , जुबेर चौराहे के पास कापी किताब की दुकान के बगल खाली भूमि तथा मीरानपुरा में भी अवैध को लेकर उपजिलाधिकारी ने शख्त रुख अपनाया और लाल स्याही से निशान लगाया लाल निशान लगाते ही क़ब्जे दारो में हड़कंप मच गया है.
बताते चलें कि नगर के मुसहां, अलीगंज ,चौक तथा सिकंदराबाद समेत कई मोहल्लो मे बेशकीमती नजूल भूमि है जिस पर दबंग कब्जा किए हुए हैं अबैध कब्जा हटाने लिए पालिका के कर्मचारियों को निर्देशित किया और अतिक्रमण हटाने में बाधा पहुंचाने वालो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिये । पालिका के अतिक्रमण प्रभारी राकेश कुमार गौरव ने बताया कि एसडीएम के आदेश का अक्षरशः पालन किया जायेगा । पालिका की भूमि पर कब्जा करने वाले बख्शे नही जायेंगे,बरहाल जो भी हो उपजिधिकारी के शख्त रुख अपनाने से अवैध क़ब्जे दारो में हडकम्प मचा हुआ है,